क्राइम

हजारीबाग में बुराड़ी जैसी दिल दहलाने वाली घटना, एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदगी खत्म

अभी देशभर के लोग बुराड़ी कांड को भूले भी नहीं थे कि झारखंड के हजारीबाग में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत का मामला सामने आया है।

हजारीबाग में बुराड़ी जैसी दिल दहलाने वाली घटना, एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदगी खत्म

रांची। अभी देश की राजधानी दिल्ली में हुए बुराड़ी कांड को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि झारखंड के हजारीबाग में फिर एक दिल दहला देने वाला सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। झारखंड के हजारीबाग जिले में एक ही परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने घर के एक कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हजारीबाग में एक ही परिवार के छह सदस्यों द्वारा सामूहिक खुदकुशी की वजह आर्थिक परेशानी है। परिवार अपने ऊपर लदे कर्ज से परेशान था। परिवार में मां-बाप, बेटा-बहू और पोता-पोती शामिल थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छह लोगों के परिवार में दो व्यक्तियों ने खुदकुशी के लिए फांसी का फंदा चुना। जबकि एक बच्चे की हत्या धारदार हथियार से की गई और दूसरे बच्चे को जहर देकर मारा गया। एक महिला की हत्या गला दबाकर की गई और आशंका जताई जा रही है कि परिवार के सभी सदस्यों की मौत के बाद आखिरी में मुखिया ने छत से कूदकर जान दी होगी।
 

पुलिस के मुताबिक हजारीबाग जिला झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां के खजांची तालाब के नजदीक सीडीएम अपार्टमेंट निवासी नरेश अग्रवाल के परिवार में प्रीति अग्रवाल (पत्नी), महावीर माहेश्वरी (पिता), किरण अग्रवाल (माता), अन्वी अग्रवाल (बेटी) और अमन अग्रवाल (बेटा) एक साथ रहते थे। महावीर और किरण ने फांसी लगाई, जबकि नरेश ने अपने बेटे अमन की गला रेतकर हत्या कर दी और पत्नी प्रीति का गला दबा दिया। बेटी अन्वी को जहर देने के बाद वो अपार्टमेंट से कूद गया।
यूं तो पुलिस की शुरुआती जांच में परिवार द्वारा आत्महत्या की प्रमुख वजह कर्ज को बताया जा रहा है, लेकिन हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस को अपार्टमेंट में एक भूरे रंग का लिफाफा भी मिला है। यह सुसाइड नोट है। इस लिफाफे पर लाल रंग की स्याही से लिखा गया है कि अमन को लटका नहीं सकते थे, इसलिए उसकी हत्या की गई। जबकि इसके नीचे ही नीली रंग की स्याही से आत्महत्या की वजह बताते हुए लिखा गया हैः बीमारी+दुकानबंद+दुकानदारों का बकाया न देना+बदनामी+कर्ज= तनाव (टेंशन)= मौत।
गौरतलब है कि अभी दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत का मामला खुल नहीं सका है। जहां घर से बरामद डायरी से इस घटना को सामूहिक आत्महत्या बताया जा रहा है, पुलिस हत्या से भी इनकार नहीं कर रही है और जांच जारी है।

Hindi News / Crime / हजारीबाग में बुराड़ी जैसी दिल दहलाने वाली घटना, एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदगी खत्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.