
Indigo Flight
नई दिल्ली दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर निजी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के 10 विमानों में बुधवार को बम होने की सूचना मिलने से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे चेन्नई में एयरलाइंस के कॉल सेंटर में इंडिगो के 10 विमानों में बम होने की सूचना दी गई।
इसके बाद श्रीनगर से दिल्ली आनेवाला इंडिगो विमान संख्या 6ई853 आईजीआई हवाईअड्डे पर उतरा, जिसे खाली स्थान पर ले जाकर सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया और तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि यह कॉल देश से बाहर से आई थी। गौरतलब है कि जेट एयरवेज के पांच विमानों में मंगलवार बम रखे होने की सूचना से देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट था।
Published on:
23 Mar 2016 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
