क्राइम

जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहारी Youtuber मनीष कश्यप, तमिलनाडु प्रकरण में लगाई यह गुहार

Bihari Youtuber Manish Kashyap: बिहारी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मनीष कश्यप इस समय तमिलनाडु पुलिस की रिमांड पर है। उसे तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाने में मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Apr 05, 2023 / 07:24 pm

Prabhanshu Ranjan

Bihari Youtuber Manish Kashyap Reached Supreme Court for Bail

Bihari Youtuber Manish Kashyap: तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार मनीष कश्यप ने अब जमानत के लिए सु्प्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। मनीष कश्यप की ओर से सर्वोच्च अदालत में एक अर्जी पेश की गई है। जिसके जरिए मनीष कश्यप की जमानत के साथ-साथ उसपर दर्ज सभी मुकदमों को एक साथ मिलाने की अपील की गई है। अर्जी में मनीष कश्यप के लिए अंतरिम जमानत की मांग की गई है। साथ ही उसके खिलाफ सभी राज्यों में दर्ज मुकदमों को एक साथ क्लब करने की मांग की गई है। मालूम हो कि बिहार के चंपारण का रहने वाला मनीष कश्यप इस समय तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है। मनीष कश्यप पर आरोप है कि उसने तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाया।


मनीष कश्यप पर बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी केस-

मनीष कश्यप पर बिहार सहित तमिलनाडु में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के सिलसिले में मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस के कब्जे में है। मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट में पेश किया गया था। जहां तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी। मदुरै कोर्ट ने अभी मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुधवार को मनीष कश्यप की रिमांड और बढ़ा दी गई।

18 मार्च को मनीष कश्यप ने किया था सरेंडर-
मनीष कश्यप ने 18 मार्च को बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था। जिसके बाद बिहार पुलिस के साथ-साथ बिहार की आर्थिक अपराध इकाई उससे पूछताछ कर चुकी है। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है। बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज हैं।

 

29 मार्च तमिलनाडु पुलिस ले गई थी अपने साथ-

फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर 29 मार्च को अपने साथ ले गई थी। तब से वो तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है। तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। जबकि बिहार में भी उसपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उसने सभी केसों को एक साथ क्लब करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें – कुर्की-जब्ती के लिए घर पहुंची पुलिस तो थाने आकर Youtuber मनीष कश्यप ने किया सरेंडर,

Hindi News / Crime / जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहारी Youtuber मनीष कश्यप, तमिलनाडु प्रकरण में लगाई यह गुहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.