मनीष कश्यप पर बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी केस-
मनीष कश्यप पर बिहार सहित तमिलनाडु में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के सिलसिले में मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस के कब्जे में है। मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट में पेश किया गया था। जहां तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी। मदुरै कोर्ट ने अभी मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुधवार को मनीष कश्यप की रिमांड और बढ़ा दी गई।
18 मार्च को मनीष कश्यप ने किया था सरेंडर-
मनीष कश्यप ने 18 मार्च को बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था। जिसके बाद बिहार पुलिस के साथ-साथ बिहार की आर्थिक अपराध इकाई उससे पूछताछ कर चुकी है। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है। बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज हैं।
29 मार्च तमिलनाडु पुलिस ले गई थी अपने साथ-
फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर 29 मार्च को अपने साथ ले गई थी। तब से वो तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है। तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। जबकि बिहार में भी उसपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उसने सभी केसों को एक साथ क्लब करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें – कुर्की-जब्ती के लिए घर पहुंची पुलिस तो थाने आकर Youtuber मनीष कश्यप ने किया सरेंडर,