क्रिसमस के दिन अपने रेस्टोरेंट से पुलिस को दी थी चुनौती
शिकायत मिलने के बाद पुलिस आशीष की तलाश में थी। इसी बीच क्रिसमस के दिन भागलपुर में स्थित अपने रेस्टोरेंट द बिग डैडी के सामने खड़े होकर आशीष ने यह कहा था कि पिता विधायक हैं, वो किसी ने नहीं डरते। और मैं भी नहीं। आशीष के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस की किरकिरी हो रही थी। क्योंकि वायरल वीडियो में पुलिस का एक जवान भी आशीष के पीछे खड़ा नजर आ रहा था।
वायरल वीडियो से पुलिस की हो रही थी किरकिरी
आशीष मंडल के क्रिसमस वाले वायरल वीडियो पर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही थी। लोग सवाल उठा रहे थे कि लोगों को गोली मारने वाले को पुलिस गिरफ्तार करने के बदले सुरक्षा दे रही है। दूसरी ओर वायरल वीडियो में जिस तरह आशीष ने पुलिस को खुलेआ चुनौती दी, उससे भी खाकी की शाख पर बट्टा लगा था। अब हालांकि आशीष को उसके रेस्टोरेंट द बिग डैडी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आशीष मंडल की किस मामले में हुई गिरफ्तारी
विधायक पुत्र आशीष मंडल की जिस मामले में गिरफ्तारी हुई वो घटना भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास की है। बताया जा रहा है कि 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जे को लेकर गोली चलाई गई। घायलों में जमीन मालिक लाल बहादुर सिंह, उनकी पत्नी माधुरी, उनका बेटा वीर बहादुर और बेटे का दोस्त शरद उर्फ रवि शामिल है। सभी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शरद उर्फ रवि को मुंह में गोली मारी गई, जिससे उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर किया गया था।