पत्नी को उग आई दाढ़ी तो पति ने मांगा तलाक, कोर्ट ने याचिका की खारिज
नायक फिल्म के ‘अमरीश पुरी’ बने पीयूष गोयल, पत्रकार को दिया रेल मंत्री बनने का ऑफर
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के अनुसार इमाम गेस्ट हाउस के कमरा संख्या 220 बी से शराब की दो बोतलें बरामद की गई हैं। यह कमरा चीनी नागरिक तियानयॉन्ग के नाम अलॉट किया गया था। इसके अलावा चुआंगयॉन्ग को कमरा 201 बी दिया गया था। तलाशी के दौरान चुआंगयॉन्ग के कमर से भी एक शराब की बोतल मिली है। जानकारी के अनुसार चुआंगयॉन्ग बिहार के भागलपुर में रह रहा था। मनु महाराज ने बताया कि पटना के अलीनगर स्थित गेस्ट हाउस में 9 चीनी नागरिकों के ठहरने की खबर मिली थी। इन नागरिकों में दो महिलाएं शामिल थी। हालांकि अभी तक यह साफ नही हो पाया है ये चीनी नागरिक सेलफोन निर्माता कंपनी से कैसे जुड़े थे।
दाती महाराज केस: पीड़िता ने किया खुलासा, बाबा चरण सेवा के नाम पर करता है दुष्कर्म
बिजनेस वीजा के जरिए भारत आए थे
जानकारी अनुसार पुलिस ने सेलफोन आॅफिस में छापा मारकर 9 लाख रुपए बरामद किए थे। जिसके बारे में जब कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो वो इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाए। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले ही खुफिया विभाग को इस बात की जानकारी दी थी कि कुछ चीनी नागरिक वर्किंग वीजा के स्थान पर बिजनेस वीजा के माध्यम से राज्य में प्रवेश कर गए हैं।