क्राइम

सीतामढ़ी: बेकाबू बस पुल के नीचे गिरी, हादसे में 12 लोगों की मौत

भनस्पट्टी में तेज रफ्तार बस के पलटने से कई लोगों के मारे जाने की खबर है।

Mar 17, 2018 / 08:43 pm

Prashant Jha

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। भनस्पट्टी में तेज रफ्तार बस के पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई । वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक बस में फंसे शव अभी निकाले जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटनास्थल पर आसपास के लोग इक्टठा हो गए हैं।
मुजफ्फरपुर से औराई जा रही थी
बस मुजफ्फरपुर से औराई जा रही थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। रून्नीसैदपुर के भनस्पटी में ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि रेलिंग तोड़ते हुए करीब 25 फिट नीचे गड्ढे में जा गिरी। मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए हैं। वहीं क्रेन से बस को निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस जांच में जुटी है।
 

बोलेरो ने 9 छात्रों को रौंदा

इससे पहले पिछले दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में एक बेकाबू बोलेरो ने 9 छात्रों को रौंद दिया था। इस घटना में दो दर्जन से ज्‍यादा बच्‍चे घायल हुए थे। बेकाबू बोलेरो एक स्कूल परिसर में जा घुसा था।दरअसल छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल से निकल कर घर की तरफ जाने की तैयारी में थे, तभी वे बेकाबू बोलेरो की चपेट में आ गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया की चालक नशे की हालत में था। घटना की सूचना पाकर मृतकों और घायलों के परिवार के लोग स्कूल में इकट्ठा हो गए और फिर वहां से अपने बच्‍चों के साथ अस्‍पताल चले गए।घटना के बाद आरोपी ड्राइवर फरार चल रहा था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं खबर मिलते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है।

Hindi News / Crime / सीतामढ़ी: बेकाबू बस पुल के नीचे गिरी, हादसे में 12 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.