कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ के प्रयासों को किया नाकाम, मुठभेड़ में 2 पाक सैनिक ढेर
2500 नक्सलियों ने भाजपा नेता के घर पर हमला बोला
आपको बता दें कि पिछले दिनों करीब 2500 नक्सलियों ने भाजपा नेता के घर पर हमला बोला था। हालांकि इस दौरान एमएलसी अपने घर पर नहीं थे। औरंगाबाद के पुलिस कप्तान के अनुसार नक्सलियों ने भाजपा नेता को निशाना बनाते हुए हमला किया था। इस हमले में नक्सलियों ने एमएलसी के चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कई बसों व ट्रैक्टरों समेत अनेक वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। यही नहीं गुस्सा नक्सलियों ने एक सामुदायिक भवन को भी उड़ा दिया और कुछ घरों में आग लगा दी।
दिल्ली: न्यू ईयर पर पिंक लाइन का तोहफा, निजामुद्दीन स्टेशन बनेगा परिवहन का बड़ा केंद्र
भाकपा माओवादी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी
दरअसल, बीते शनिवार दे रात औरंगाबाद के सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों ने भाजपा नेता और एमएलसी के घर हमला कर दिया था। इस दौरान उन्होंने 8 वाहनों में आग लगा दी थी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।