scriptमतदान से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों का इनामी नक्सली हुआ गिरफ्तार, अब तक किए कई बड़े हमले | sukma news/ police big action before voting,A danger naxal arrested | Patrika News
सुकमा

मतदान से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों का इनामी नक्सली हुआ गिरफ्तार, अब तक किए कई बड़े हमले

Naxals Terror: गिरतार नक्सली नक्सल संगठन में विगत 10 वर्षो सक्रिय होना पुलिस ने बताया।

सुकमाApr 18, 2024 / 03:52 pm

Kanakdurga jha

Sukma Naxals Terror: जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में एक लाख के ईनामी सक्रिय 01 हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरतार करने में सफलता पाई है। गिरतार नक्सली नक्सल संगठन में विगत 10 वर्षो सक्रिय होना पुलिस ने बताया।
यह भी पढ़ें

District Hospital Raipur: जिला अस्पताल के मरीज परेशान, हार्ट, किडनी और लीवर के डॉक्टरों की नहीं मिल रही सेवाएं

फुलबगड़ी थाना से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम मूलेर, मरकापारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे इस दौरान ग्राम मूलेर में दबिश देकर फरार नक्सल आरोपी डीकेएमएस अध्यक्ष एक लाख के ईनामी नक्सली माड़वी जोगा पिता माड़वी गुज्जा 42 वर्ष निवासी मरकापारा, मूलेर थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा को पकड़ा गया।

Hindi News / Sukma / मतदान से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों का इनामी नक्सली हुआ गिरफ्तार, अब तक किए कई बड़े हमले

ट्रेंडिंग वीडियो