क्राइम

लठ से हमला कर ली पिता की जान

बांसवाड़ा/सज्जनगढ़. सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के लसोडिय़ा गांव में चार दिन पहले संदिग्ध हालात में चोटिल होने से हुई प्रौढ़ की मौत नशे में गिरने से नहीं बल्कि उसके बेटे के लट्ठ से हुई थी। पुलिस जांच मेंछोटी-मोटी बात पर टोकने से खफा होकर यह वारदात होने का तथ्य सामने आने पर पुलिस ने आरोपी बेटे को सोमवार को गिरफ्तार किया।

Jul 18, 2022 / 10:16 pm

mradul Kumar purohit

लठ से हमला कर ली पिता की जान

थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि गत 13 जुलाई को लसोडिय़ा में एक प्रौढ़ की अचानक मौत का मामला सामने आया। इसे लेकर मृतक के बेटे संदेश पुत्र नानू ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता नशे में गिरकर चोटिल हुए और उससे मृत्यु हो गई। मौका मुआयने पर मृतक के बदन पर गंभीर चोटों के 13 जगह निशान दिखे तो संदेह गहराया। इस पर कार्रवाई के बाद जांच शुरू की। इसे लेकर सहयोगियों के साथ पड़ताल में शंका फरियादी संदेश पर ही गई तो उसे थाने लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई।
पिता के टोका-टाकी से था खफा

पूछताछ में उसने बार-बार पिता के टोका-टाकी से खफा होकर खुद ही लट्ठ से वार कर हत्या करना कबूल किया। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लठ बरामद किया। उसे बाद में कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश हुआ। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल मगनलाल, कांस्टेबल राहुल, शांतिलाल, कैलाशचंद्र और महिला कांस्टेबल संतोष भी शामिल रहीं।

Hindi News / Crime / लठ से हमला कर ली पिता की जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.