निर्भया केस: दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को करेगा सुनवाई
जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम शहर के नामपल्ली स्थित एक लॉज में दिया गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की गई थी। इस घटना को लेकर देश में काफी बवाल मचा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को एक एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था। पुलिस ने इस घटना को अंजाम तब दिया जब सभी आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटना स्थल पर ले जाया गया था। आरोपियों ने इस दौरान पुलिस की पकड़ से भागने का प्रयास किया था।
हैदराबाद गैंगरेप में DNA रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्या है घटना का पूरा सच
वहीं, मृतका की डीएनए रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि जली की हुई डेड बॉडी महिला पशु चिकित्सक की ही थी। इसके साथ ही मौके से मिले सैंपल भी आरोपियों से मैच कर गए हैं।