समाचार एजेंसी के अनुसार विधायक हाथियों के हमले में एक महिला की मौत के बाद मृतक के घर पहुंचे थे। जहां उन्हें ग्रामीणों की नाराजगी का कोपभाजन होना पड़ा। लोग विधायक से हाथियों से हमले रोकने पर क्या कदम उठाए जैसे सवाल पूछ रहे थे। जिसका संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और फिर उन्होंने विधायक के साथ बदसलूकी की।
यह घटना कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में हुई। जहां मुदिगेरे विधानसभा सीट के भाजपा विधायक एमपी कुमारस्वामी पर लोगों ने हमला कर दिया। बीजेपी विधायक एमपी कुमारस्वामी के कपड़े फाड़ डाले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक को सुरक्षित ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्लेमने गांव में हुई।
विधायक कुमारस्वामी गांव में हाथी के हमले में एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों से मिलने गए थे। गांव के लोगों का आरोप है कि विधायक ने हाथियों के हमले का ठीक से जवाब नहीं दिया। उल्लेखनीय हो कि कर्नाटक में इस समय बीजेपी की सरकार है। ऐसे में लोगों ने विधायक से हाथियों के हमले रोकने पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन विधायक लोगों के सवालों का जवाब नहीं दे सके।