क्राइम

गणतंत्र दिवस पर असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव में धमाके, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

असम के दो जिलों (डिब्रूगढ़ और चराइदेव) में जोरदार धमाके की खबर
धमाके की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया
अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई

Jan 26, 2020 / 03:07 pm

Mohit sharma

गणतंत्र दिवस पर असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव में धमाके

नई दिल्ली। एक ओर जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) की खुशियों में डूबा है, वहीं असम के दो जिलों (डिब्रूगढ़ और चराइदेव) में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है।

धमाके की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

दिल्ली: 25 हजार जवान संभाल रहे गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा कमान, पैरामिलिट्री की 45 कंपनियां तैनात

 

https://twitter.com/ANI/status/1221268938119532545?ref_src=twsrc%5Etfw

गणतंत्र दिवस 2020: परेड के दौरान यातायात रहेगा बाधित, दोपहर 12 बजे तक ये 4 मेट्रो स्टेशन बंद

जानकारी के अनुसार घटना डिब्रूगढ़ ( Dibrugarh ) के ग्राहम बाजार के पास की बताई जा रही है। पहला धमाका नेशनल हाईवे 37 के पास एक दुकान में हुआ, जबकि कुछ ही देर बार असम के चराइदेव जिले के सोनारी क्षेत्र से धमाके की खबर आई।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सोमवार को चराइदेव जिले में बम धमाका हुआ था।

यह धमाका रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे असम के सोनारी स्थित सपेकाटी इलाके के पास धूदर अली में हुआ था।

Hindi News / Crime / गणतंत्र दिवस पर असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव में धमाके, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.