धमाके की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
दिल्ली: 25 हजार जवान संभाल रहे गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा कमान, पैरामिलिट्री की 45 कंपनियां तैनात
गणतंत्र दिवस 2020: परेड के दौरान यातायात रहेगा बाधित, दोपहर 12 बजे तक ये 4 मेट्रो स्टेशन बंद
जानकारी के अनुसार घटना डिब्रूगढ़ ( Dibrugarh ) के ग्राहम बाजार के पास की बताई जा रही है। पहला धमाका नेशनल हाईवे 37 के पास एक दुकान में हुआ, जबकि कुछ ही देर बार असम के चराइदेव जिले के सोनारी क्षेत्र से धमाके की खबर आई।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सोमवार को चराइदेव जिले में बम धमाका हुआ था।
यह धमाका रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे असम के सोनारी स्थित सपेकाटी इलाके के पास धूदर अली में हुआ था।