क्राइम

दिल्लीः एंटी करप्शन टीम ने MCD के क्लर्क को दो लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

दिल्ली की एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की एक टीम ने एमसीडी के एक क्लर्क को घूस लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एमसीडी टीम ने क्लर्क को दो लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Aug 21, 2022 / 11:30 am

Prabhanshu Ranjan

Anti Corruption Branch Arrested MCD Clerk Red Handed while Taking Bribe of two lakh

जांच एजेंसियों की लाख सख्ती के बाद सरकारी विभागों के क्लर्कों की घूसखोरी की आदत खत्म नहीं हो रही है। केस मैनेज कराने के नाम पर क्लर्क लोगों से रिश्वत ले ही रहे हैं। हालांकि शिकायत मिलने पर छानबीन के बाद एजेंसियां घूसखोर कर्मचारियों पर कार्रवाई करती है। लेकिन रिश्वतखोरी की जड़ें इतनी गहरी है कि यह रोग खत्म होता फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। अब घूसखोरी का ताजा मामला दिल्ली के एमसीडी विभाग से सामने आया है। जहां एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने एक क्लर्क को घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।

कार्रवाई की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि क्लर्क के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद उसके खिलाफ जाल बिछाया गया। फिर उसे दो लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। पकड़ में आए घूसखोर क्लर्क की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है। जो एमसीडी में कार्यरत है। बताया जाता है कि घूसखोरी मामले में रंगेहाथों गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उसपर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।


दूसरी ओर घूसखोरी के इस मामले का पर्दाफाश करने में उस शख्स की सबसे बड़ी भूमिका है, जिससे क्लर्क ने घूस मांगा था। बताया गया कि दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में एमसीडी ने 26 लाख रुपए की एक संपत्ति अटैच की थी। इस संपत्ति पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जिसे घूस की लालच में आरोपी क्लर्क ने घटाकर 5.16 लाख रुपए कर दिया गया था। बताया गया कि शुरुआत में जुर्माने की भारी रकम को देखकर पहले तो शख्स परेशान हुआ लेकिन बाद में किसी दलाल के जरिए क्लर्क से उसका परिचय हुआ।


20 लाख के जुर्माना का 10 परसेंट घूस में लेने की बात कहकर क्लर्क इंद्रजीत ने केस को मैनेज कराने की बात कही। जिसके बाद शख्स ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन डिपार्टमेंट में की। जहां पूरी जानकारी देने के बाद जब पहले से तय प्लान के अनुसार घूस लेते समय ही क्लर्क को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों में किसी भी काम के लिए महीनों तक चक्कर लगाना होता है। लेकिन घूस देते ही कैसा ही काम हो जल्द हो जाता है।

यह भी पढ़ेंः एक और घूसखोर बाबू, 5 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

Hindi News / Crime / दिल्लीः एंटी करप्शन टीम ने MCD के क्लर्क को दो लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.