जानकारी के मुताबिक, सेना को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अचानक छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाब में भारतीय सेना की ओर से भी फायरिंग की जा रही है। गनीमत यह है कि अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल, सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
पढ़ें- गुरुग्राम: स्पेन की युवती से पार्टी के बाद रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पुंछ सेक्टर के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह फायरिंग शुरू की गई। जवाब में भारतीय सेना भी कार्रवाई कर रही है। भीषण गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है।
पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन रविवार रात को पाक ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार की रात लगभग 9 बजे पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय क्षेत्र में मोर्टार दागे। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पुंछ के किरनी, कास्बा, बंडी चेचियन इलाके में की गई गोलीबारी में जख्मी हुए तीन लोगों में दो लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल, सभी खतरे से बाहर हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 10 जून को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था। पुंछ सेक्टर में ही हुई फायरिंग की इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। शहीद जवान मोहम्मद जावेद बिहार के खगड़िया के निवासी थे।
पढ़ें- कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी Sho की मौत पिछले दिनों अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में घायल सदर एसएचओ अरशद खान की मौत हो गई। अरशद खान ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह शहीद होने वाले जवानों की संख्या छह हो गई है। गौरतलब है कि इस हमले में CRPF के पांच जवान शहीद हो गए थे।