क्राइम

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर कभी भी हो सकती है मुठभेड़, बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी

CG Naxal Encounter: मोहला-मानपुर के बॉर्डर एरिया में सर्चिंग तेज कर फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल व पुलिस के जवानों को घने जंगल में निगरानी के लिए तैनात की जा रही है

राजनंदगांवApr 23, 2024 / 08:02 am

चंदू निर्मलकर

CG Naxal Attack: नक्सलियों ने पत्र जारी कर मतदान के एक दिन पहले 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर बंद का ऐलान किया है। नक्सल फरमान के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। मोहला-मानपुर के बॉर्डर एरिया में सर्चिंग तेज कर फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल व पुलिस के जवानों को घने जंगल में निगरानी के लिए तैनात की जा रही है। ऐसा में माना यह भी जा रहा है कि जंगल में एक बार मुठभेड़ हो सकती है।
16 अप्रैल को पुलिस व सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले के कलपर में मुठभेड़ के बाद 29 नक्सलियों को मार गिराया था। घटना से नक्सली बौखला गए हैं। नक्सलियों ने 20 अप्रैल को एक पत्र जारी कर कांकेर, मोहला-मानपुर और नारायणपुर में 25 अप्रैल को बंद का एलान किया है।

कांकेर और गढ़चिरौली बॉर्डर से नक्सलियों की आवाजाही

मोहला-मानपुर जिले में नक्सल संगठन लगभग खात्मे की ओर है। जिले में कांकेर और गढचिरौली से नक्सलियों की आवाजाही होती है। बंद के एलान के बाद पुलिस कांकेर और गढ़चिरौली बॉर्डर में फोर्स की संख्या बढ़ा कर सर्चिंग तेज कर दी है। वहीं पुलिस व सुरक्षा बल के जवानों को घने जंगलों में सर्चिंग के निर्देश दिए हैं। ताकि नक्सलियों की हर हरकत पर नजर रखी जा सके। फिलहाल पुलिस के सामने बंद को असफल करने व 26 अप्रैल को मतदान शांति पूर्वक संपन्न कराने की चुनौती है।
मोहला-मानपुर-चौकी एसपी वायपी ने कहा कि नक्सलियों के द्वारा 25 अप्रैल को बंद के एलान से पुलिस अलर्ट है। बॉर्डर में सर्चिंग तेज कर फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस नक्सलियों की हर हरकत पर कड़ी नजर रख रही है।

Hindi News / Crime / छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर कभी भी हो सकती है मुठभेड़, बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.