scriptAmravati Murder Case: दोस्त युसूफ खान की दगाबाजी ने ली उमेश कोल्हे की जान, हत्या के बाद अंतिम संस्कार में भी हुआ था शामिल | Amravati Umesh Kolhe Murder accused Yusuf Khan is friend of Victim | Patrika News
क्राइम

Amravati Murder Case: दोस्त युसूफ खान की दगाबाजी ने ली उमेश कोल्हे की जान, हत्या के बाद अंतिम संस्कार में भी हुआ था शामिल

उमेश कोल्हे की भी राजस्थान के उदयपुर के कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की तरह है गला काट कर बर्बर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम (Shaikh Irfan Shaikh Rahim) समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में विदेशी आतंकी संगठनों के शामिल होने की संभावना के चलते जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा है।

Jul 03, 2022 / 03:04 pm

Dinesh Dubey

Umesh Kolhe

उमेश कोल्हे

Umesh Kolhe Murder Case: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की नृशंस हत्या ने देश को झंकझोर कर रख दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोल्हे ने निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में एक पोस्ट फॉरवर्ड किया था, जो उनकी हत्या की मुख्य वजह बनी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश कोल्हे की भी राजस्थान के उदयपुर के कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की तरह है गला काट कर बर्बर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम (Shaikh Irfan Shaikh Rahim) समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में विदेशी आतंकी संगठनों के शामिल होने की संभावना के चलते जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा है। उधर, मृतक उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने चौंका देने वाला खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें

Amravati Murder Case: उमेश कोल्हे की हत्या का मास्टरमाइंड नागपुर से गिरफ्तार, अब तक 7 आरोपी दबोचे गए, NIA ने भी दर्ज किया केस

मृतक के भाई महेश कोल्हे ने दावा किया कि आरोपी युसूफ खान (Yusuf Khan) और उनका भाई कई सालों से अच्छे दोस्त थे। मेडिकल चलाने वाले उमेश कोल्हे की बीते 21 जून की रात में हत्या कर दी गई थी।
महेश कोल्हे ने कहा, “पुलिस नोट के माध्यम से हमें पता चला है कि मेरे भाई की हत्या नुपुर शर्मा से संबंधित एक पोस्ट करने की वजह से हुई। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी यूसुफ खान की मेरे भाई (उमेश कोल्हे) के साथ अच्छी दोस्ती थी। हम उन्हें 2006 से जानते थे। वह एक पशु चिकित्सक है।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूसुफ खान पुलिस की जांच से बचने के लिए कोल्हे के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। वह कई बार उमेश कोल्हे के घर भी गया था और उसकी मेडिकल से दवा भी लेता था। आरोप है कि उसी ने उमेश कोल्हे के मैसेज को सर्कुलेट किया था। जो उनकी हत्या की वजह बनी। दरअसल उमेश कोल्हे ने नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के समर्थन वाला एक मैसेज ग्रुप में पोस्ट किया था, उस ग्रुप का मेंबर आरोपी यूसुफ भी था।
उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले में अमरावती पुलिस ने मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम को नागपुर से गिरफ्तार किया है, जो एक एनजीओ चलाता है। इसके अलावा, हत्या में शामिल 22 साल के मुदस्सिर अहमद, 25 साल के शाहरुख पठान, 24 साल के अब्दुल तौफिक, 22 साल के शोएब खान, 22 साल के अतिब रशीद और 44 साल के युसूफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Crime / Amravati Murder Case: दोस्त युसूफ खान की दगाबाजी ने ली उमेश कोल्हे की जान, हत्या के बाद अंतिम संस्कार में भी हुआ था शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो