scriptलव जिहाद का आरोप, समाज ने की बड़े आंदोलन की तैयारी | Allegation of love jihad, society prepares for a big movement Sikar. Khatik society submitted a memorandum to the SP on Tuesday in the case of luring and kidnapping a 16-year-old minor. In the memorandum, action was demanded against Aman Chauhan, a resident of Ward 59, for kidnapping the minor and recovering the minor. If the demand is not met in two days, a warning was given of a big movement by taking the entire society along. It was written in the report that even after registering an FIR against the accused Javed in the police station, the police is not taking any action. While there is a suspicion that the accused and his family have killed the minor. Accusing of forming a gang and committing such a crime under love jihad, the memorandum demanded the search for the minor and action against the accused. Warning of a big movement was given if the demand is not met in two days. During this, Ramavatar Sankhla, Jugal Kishore, Rajendra Kumar, Manish, Rameshwar, Monica Sankhla, Madanlal Samaria, Pawan Kumar, Deepak etc. were present. | Patrika News
क्राइम

लव जिहाद का आरोप, समाज ने की बड़े आंदोलन की तैयारी

राजस्थान के सीकर शहर में 16 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में खटीक समाज ने मंगलवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नाबालिग को भगाने के वार्ड 59 निवासी आरोपी अमन चौहान के खिलाफ कार्रवाई कर नाबालिग को बरामद करने की मांग की गई। दो दिन में मांग पूरी नहीं होने […]

सीकरApr 30, 2024 / 08:13 pm

Sachin

राजस्थान के सीकर शहर में 16 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में खटीक समाज ने मंगलवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नाबालिग को भगाने के वार्ड 59 निवासी आरोपी अमन चौहान के खिलाफ कार्रवाई कर नाबालिग को बरामद करने की मांग की गई। दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर सर्व समाज को साथ लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी जावेद के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि आशंका है कि आरोपी व उसके परिवार ने नाबालिग की हत्या कर दी है। लव जिहाद के तहत गिरोह बनाकर इस तरह की वारदात करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में नाबालिग की तलाश व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। दो दिन में मांग नहीं मानने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान रामावतार सांखला, जुगल किशोर, राजेंद्र कुमार, मनीष, रामेश्वर, मोनिका सांखला, मदनलाल सामरिया, पवन कुमार, दीपक आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ Crime / लव जिहाद का आरोप, समाज ने की बड़े आंदोलन की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो