अग्रवाल समाज ने राजा अग्रसेन के संदेशों को पहुंचाया लोगों तक
बिलासपुर. अग्रवाल समाज की ओर से मंगलवार की शाम जीवंत झांकियों के साथ राजा अग्रसेन के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास शोभायात्रा के माध्यम से किया गया। बाजे-गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा से अपनी संस्कृति व सभ्यता का महत्व बताया। साथ ही साथ राजा अग्रसेन के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज को एकजुट कर एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। शहर भर भ्रमण करते हुए राजा अग्रसेन का जयघोष समाज के लोगों ने किया।
IMAGE CREDIT: patrika अग्रसेन जयंती समारोह समिति की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर मंगलवार की शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा लखीराम स्मृति सभागार से शुरू हुई। जो सदर बाजार, करोना चौक, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैण्ड चौक होते हुए अग्रसेन चौक पहुंची। जहां पर राजा अग्रसेन की विधिवत पूजा की गई। कार्यक्रम में पुरुष सफेद कुर्ता-पजामा और महिलाओं ने पीले रंग की साड़ी पहनकर परंपरा का निर्वहन किया। वहीं बच्चे भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर उत्साह से जयघोष करते रहे। अग्रसेन महाराज की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
IMAGE CREDIT: patrika कार्यक्रम में अग्रवाल सभा, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला समिति सहित समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर किशन बुधिया, प्रकाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विकास निशानिया, अमित चौधरी, आनंद बंसल, स्वप्निल मोदी, सुमित निशानिया, राकेश गोयल, अभिषेक सुल्तानिया, संजय अग्रवाल, ओम मोदी, रेखा सिंघानिया, सुषमा अग्रवाल, ममता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
कलाकारों ने मोहा मन : शोभायात्रा में जयपुर के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। ढोल व ताशे में बजने वाला धुन सभी को पंसद आया। बच्चे-बड़े हर किसी ने कलाकारों की सराहना की। सौ से अधिक संख्या में कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन शोभायात्रा के दौरान किया। फूलों की वर्षा : शोभायात्रा का स्वागत जगह-जगह पर लोगों ने किया। फूलों की वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं चौक-चौराहों पर शरबत, जूस, कॉफी, चाय व प्रसाद का वितरण किया गया।