मंदिरों को न खोलने के खिलाफ बीजेपी ने किया था प्रदर्शन पुणे पुलिस ( Pune Police ) ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ 30 अगस्त को राज्य में मंदिरों को फिर से खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया है। दो दिन पहले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुणे में मंदिरों को खोले जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। इसी दौरान कोरोना गाइडलाइन ( Corona guidelines ) का नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर उल्लंघन किया था।
यह भी पढ़ें
हरियाणा पुलिस को किसानों को पीटने का आदेश देने वाले आईएएस अधिकारी का तबादला, आदेश जारी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था। भाजपा नेता राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही थी। इस बयान के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। यह भी पढ़ें