रायपुर। जगदलपुर में आम आदमी पार्टी की नेता पर हमला हुआ है। सोनी सोरी पर बाइक से आए लड़कों ने केमिकल फेंक दिया। घटना शनिवार रात की है। सोनी एक प्रोग्राम में हिस्सा लेकर गीदम जा रही थी। इस दौरान उन पर यह हमला हुआ। हालांकि इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि सोनी पर एसिड अटैक हुआ है। सोनी के चेहरे पर हमलावरों ने केमिकल लगाया था। वहीं सोनी को चेहरे पर जलन की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें गीदम अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें जगदलपुर मेकाज रेफर कर दिया गया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सोनी के चेहरे पर एसिड अटैक नहीं किया गया था। उनके चेहरे पर ग्रीस या फिर कुछ और लगाया गया था। बेहतर इलाज के लिए उन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। नेता सोनी सोरी पर हुए हमले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हमें दुख है, यह हर तरफ क्या हो रहा है। हम उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को जल्द से जल्द दोषियों को पकडऩा चाहिए।