क्राइम

युवक को घर बुलाकर बनाया बंधक, चार जनों ने लाठी-डंडों से की मारपीट, गंभीर घायल

पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के अकदड़ा सरहद में नेशनल हाईवे 62 स्थित एक होटल के सामने घायलावस्था में मिला युवक।

पालीJan 29, 2025 / 04:05 pm

Suresh Hemnani

युवक को घर बुलाकर बनाया बंधक, चार जनों ने लाठी और डंडों से मारपीट कर किया घायल

मारपीट में घायल हुए युवक को अस्पताल ले जाते बिरामी टोल के एम्बुलेंसकर्मी।

Pali News : पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के अकदड़ा सरहद में नेशनल हाईवे 62 नमस्ते होटल के सामने एक युवक घायलावस्था में मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल से पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम मनीष तथा पाली निवासी है। उसका सिन्दरू के पास एक बेरे पर रिश्तेदार रहता है।
जिसने फोन करके उसे मिलने के बहाने बुलाया। उसके बाद मनीष को चार जनों ने बंधक बनाकर लाठी डंडों से मारपीट की। उसके दोस्त विक्रम को डरा धमका कर रात भर बैठा कर रखा। सुबह हुई तो विक्रम अपने दोस्त मनीष को घायलावस्था में बाइक बैठाकर कर आकदडा सरहद स्थित होटल तक पहुंचे।
मनीष की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने मनीष को बिरामी टोल की एबुलेंस की सहायता से साण्डेराव राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे पाली रैफर किया।

Hindi News / Crime / युवक को घर बुलाकर बनाया बंधक, चार जनों ने लाठी-डंडों से की मारपीट, गंभीर घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.