ये है पूरा मामला
बता दें कि घटना हैदराबाद के चादरघाट के आजमपुरा इलाके की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय ऑटो ड्राइवर युसूफ के रुप में हुई है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक के बीच दो लोग एक शख्स पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। युसूफ के जमीन पर गिरते ही हमलावर पीछे मुडे और मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने उठने की कोशिश की, लेकिन उठ न सका और वहीं दम तोड़ दिया। इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की काभी आवाजाही थी, लेकिन कोई शख्स को बचाने के लिए आगे नहीं आया।
बता दें कि घटना हैदराबाद के चादरघाट के आजमपुरा इलाके की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय ऑटो ड्राइवर युसूफ के रुप में हुई है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक के बीच दो लोग एक शख्स पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। युसूफ के जमीन पर गिरते ही हमलावर पीछे मुडे और मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने उठने की कोशिश की, लेकिन उठ न सका और वहीं दम तोड़ दिया। इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की काभी आवाजाही थी, लेकिन कोई शख्स को बचाने के लिए आगे नहीं आया।
यह भी पढ़ें
Crime News: कोचिंग जा रही युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म फिर कर दी हत्या, दो पुलिसवालों का सामने आया नाम
पुलिस ने दी ये जानकारीपुलिस के मुताबिक, पीड़ित मोटरसाइकिल से एक महिला के साथ कहीं जा रहा था। इस दौरान दो हमलावरों उसे रोक लिया। वह अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछाकर उस पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हमलावरों की पहचान यूसुफ के पड़ोसी अकरम और सोहेल के रूप में की गई है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।