
गणतंत्र दिवस के दिन 4 लोगों की हादसे में चली गई जान..मौत आने से पहले इस तरह बिलख रहे चारों
अम्बेडकर नगर. जिले के महरुआ थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक कार में सवार पांच लोगों में से चार की कार पलटने से मौत हो गई है। महरुआ बाजार से दोस्तपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर मैथानी गांव के निवासी चार लोग एक स्विफ्ट कार से गांव की तरफ जा रहे थे। सड़क सिंगल होने और बरसात से सड़क पर कीचड़ फैले होने से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक फिसल गई और सड़क के किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गई। बीती रात खराब मौसम और हुई बरसात से सड़क के किनारे के सभी गड्ढे कीचड़ और पानी से भर गए थे। जिस गड्ढे में यह कार पलटी उसमे भी कीचड़ और पानी भरा हुआ था और समय से मदद न मिल पाने के कारण चारों युवकों की मौत कीचड़ में दम घुटने से हो गई।
जब तक मदद को लोग पहुंचते सब कुछ हो गया खत्म
यह दुर्घटना जिस जगह पर हुई, वहां आसपास कोई आबादी नहीं थी, जब तक लोग इस पलटी हुई कार को देखते और मदद के लिए इकट्ठा होते तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर थानाध्यक्ष महरुआ राहुल भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कीचड़ में डूबे चारो युवकों को निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक युवक बबलू उपाध्याय घायल अवस्था में है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मारने वालों में विशाल यादव, राहुल, राजन और विजय यादव हैं।
Published on:
26 Jan 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
