क्राइम

Jammu-Kashmir: Baramulla में फिर शुरू गोलीबारी, मुठभेड़ में 2 जवान घायल

Jammu-Kashmir के बारामूला में ताजा फायरिंग में सेना के दो जवान घायल हो गए
इससे पहले आज सुबह आतंकियों की ओर से हुए एक हमले में तीन जवान शहीद हो गए

Aug 17, 2020 / 09:38 pm

Mohit sharma

Jammu-Kashmir: Baramulla में फिर शुरू गोलीबारी, मुठभेड़ में 2 जवान घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के बारामूला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ताजा फायरिंग में सेना ( Indian Army ) के दो जवान घायल हो गए हैं। इससे पहले आज सुबह आतंकियों की ओर से हुए एक हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। हालांकि इस मुठभेड़ ( Jammu-Kashmir Encounter ) में 2 आतंकी भी मारे गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को हुई मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जबकि बारामूला के ही क्रीरी में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी ( SPO ) शहीद हो गए।

Bihar Assembly Elections से पहले JDU की बड़ी कार्रवाई, मंत्री श्याम रजक को पार्टी से निकाला

https://twitter.com/ANI/status/1295346686781345799?ref_src=twsrc%5Etfw

Jammu-Kashmir: PAK ने फिर Violated ceasefire, राजौरी में LoC के पास की गोलीबारी

मलावरों को पकड़ने के लिए अभियान जारी

जानकारी के अनुसार आतंकी हमलें के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन शुरू किया था। यह ऑपरेशन उन आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए शुरू किया था, जो एक बाग में घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी पुलिस विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों का हाथ है, जिसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

भक्तों के लिए 4 महीने बाद खुला Mata Vaishno Devi का द्वार, श्रद्धालुओं को इस शर्त पर एंट्री

जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी जानकारी

वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी के पास से 2 पिस्टल और एक AK-47 राइफल बरामद की है। फिलहाल तीसरे आतंकी के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के क्रेइरी एक ऑपरेशन के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से एक सज्जाद नाम का आतंकी उत्तर कश्मीर में सक्रिय था। जबकि दूसरा आतंकी अनतुला मीर भी मारा गया है। सज्जाद टॉप 10 आतंकवादियों की सूची में शामिल था।

Hindi News / Crime / Jammu-Kashmir: Baramulla में फिर शुरू गोलीबारी, मुठभेड़ में 2 जवान घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.