टीवी रिमोट को लेकर झगड़ा
बता दें कि मामला उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके का है। बुधवार को दोनों भाई और बहन घर पर अकेले थे। माता-पिता बाहर गए हुई थे। 17 साल का बड़ा भाई दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहा था। तभी 12 साल की बहन का अपने 7 साल के भाई से टीवी रिमोट को लेकर झगड़ा होने लगा। लड़की अपरे भाई से रिमोट मांग रही, क्योंकि उसे अपना फेवरेट टीवी शो देखना था। लेकिन दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा है, जब बड़े भाई को ये पता चला तो उसने उन दोनों को डांटा और शांति बनाए रखने को कहा।
पंखे से लटकी मिली बहन
लेकिन फिर आधे घंटे बाद दोनों के बीच रिमोट के लिए झगड़ा शुरू हो गया, बहन ने रिमोट मांगा लेकिन छोटे भाई ने फिर रिमोट देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर उसने भाई को थप्पर मारा और अपने कमरे में चली गई। छोटा भाई कमरे के बाहर दरवाजा पकड़कर खड़ा हो गया और बार-बार दरवाजा खोलने को कहने लगा, लेकिन तब भी बहन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वह बड़े भाई के पास दौड़ता हुआ गया। बड़े भाई ने काफी कोशिशों के बाद दरवाजा खोला तो देखा की बहन पंखे से लटकी हुई है, उसने उसे तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल लेकर भागा। वहीं, मां-बाप को इस बारे में सूचना दी।
तीन दिन बाद तोड़ा दम
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की हालत काफी नाजुक है। लेकिन तीन दिन बाद उसने रविवार को दम तोड़ दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही सामने आएगा की घटना के पीछे की असली वजह क्या है।