16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकाबपोशों से चाकू छिनने भिड़ गया 12 साल का आयुष, डकैत ने आंख पर मारा मुक्का और 2.50 लाख लेकर…

नेशनल हाइवे के किनारे स्थित किराना व्यवसायी व उसके परिवार के 4 सदस्यों के गले पर चाकू अड़ाकर नकाबपोशों ने की डकैती

3 min read
Google source verification
Ayush

Ayush

पटना/बैकुंठपुर. वर्ष 2018 की अंतिम रात 31 दिसंबर को करीब 3 बजे पैरावट व सीढ़ी के सहारे चढ़कर हथियारबंद 5 नकाबपोशों ने पटना क्षेत्र के सबसे बड़े किराना व्यवसायी के घर धावा बोला। उन्होंने घर के सभी सदस्यों के गले पर चाकू अड़ाकर बंधक बना लिया और 82 हजार रुपए नकद सहित ढाई लाख रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

डकैतों से व्यापारी के 12 वर्षीय पुत्र आयुष ने चाकू छिनने का प्रयास किा तो डकैत ने मुक्का मारकर उसे हटा दिया। डकैती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पश्चात डकैतों की खोजबीन शुरु कर दी है।

कोरिया जिले के पटना थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे-43 के किनारे ग्राम पंचायत डकईपारा में अरविंद साहू पिता भण्डारीलाल साहू भगवती किराना स्टोर संचालित करता है। पटना क्षेत्र के 84 गांव में किराना सामान आपूर्ति करने का सबसे बड़ा प्रतिष्ठान होने के कारण रोजाना उधारी व नकदी 1 लाख से अधिक खरीदी-बिक्री होने की बात कही जा रही है।

साल की अंतिम रात कड़कड़ाती ठण्ड में करीब 3 बजे हथियारबंद 5 नकाबपोश व्यापारी के घर के भीतर घुस गए। नाकाबपोश गिरोह घर के बगल के पैरावट के ऊपर चढ़कर घर की छत पर पहुंचे और सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हुए। इस दौरान बालक व 3 महिलाएं एक कमरे में सो रही थीं।

नकाबपोश गिरोह ने बालक को मालिक समझकर सीधे उसके गले पर चाकू अड़ा दिया। यही नहीं उन्होंने परिवार के सभी सदस्य को कमरे से बाहर निकाला और गले में चाकू अड़ाकर नकद व जेवरात रखने की जगह पूछी।

नकाबपोशों ने व्यापारी की आंख में पट्टी बांधकर घर में रखी नकद राशि 82 हजार सहित मंगलसूत्र, अंगूठी लूटकर फरार हो गए। कुल डकैती 2.50 लाख की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सुबह पुलिस के आला अधिकारी सहित पटना पुलिस मौके पर पहुंची।


12 साल का बालक ने दिखाई साहस दिखाया
किराना व्यापारी अरविंद साहू के अनुसार पांच नाकाबपोश घर के अंदर घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को एक कोने में बंधक बना रखा था और चाकू दिखाकर डराने धमकाने लगे थे। इस दौरान उनका करीब 12 साल का बेटा आयुष साहू अचानक चाकू छिनने का प्रयास करने लगा। इसपर एक नाकाबपोश ने बालक की आंख के पास जोर से मुक्का मारा।

इससे बालक डरकर शांत हो गया। इस दौरान नाकाबपोश गिरोह इत्मीनान से घर के अलग-अलग हिस्से की छानबीन कर नकद सहित जेवरात लेकर फरार हो गए। वारदात के समय गिरोह के आधे सदस्य घर के बाहर रहने का अनुमान लगाया गया है।


बड़े दादा व छोटे दादा नाम पुकारकर वार्तालाप
पीडि़त परिवार के अनुसार नकाबपोश गिरोह के सदस्य ने व्यापारी को धमकी देकर पूछा कि बताओ नकद व जेवरात कहां रखे हैं। व्यापारी बोला कि नकद राशि बैंक में जमा कर दिया हूं। इस दौरान गिरोह के सदस्य आक्रोशित होकर बोले कि ऊपर वाले की खैर मनाओ कि हमारे साथ बड़े दादा नहीं हैं, वरना....!

वारदात के समय गिरोह के सदस्य आपस में बड़े दादा व छोटे दादा नाम पुकारकर वार्तालाप कर रहे थे। वहीं वारदात के बाद नकाबपोश सीसीटीवी कैमरा का रिकार्डर (हार्डडिस्क) को उखाड़कर अपने साथ ले गए।