विश्व कप 2019: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिचों को कोसा
इतना ही नहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट के कार्यकारी प्रबंध निदेशक गिवमोर माकोनी को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई खेल एंव मनोरंजन आयोग के निर्देश देने के एक हफ्ते बाद की गई है।
क्यों निलंबित किया गया जिम्बाब्वे क्रिकेटः
बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार ऐसी क्या परिस्थितियां उत्पन्न हो गई कि एकाएक जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के पीछे जो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है वो ये है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट में नामांकन प्रक्रिया और इसके संविधान का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा था। इतना ही नहीं वित्तीय गड़बड़ी से लेकर अन्य विवादों को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही थी।
Cricket World Cup में इंग्लैंड के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चर
चुनावी प्रक्रिया में भी हुई धांधलीः
जिम्बाब्वे क्रिकेट में चुनावी प्रक्रिया को लेकर भी धांधली सामने आई थी। इन्हीं कथित शिकायतों के बाद चुनावी प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने नियमों का उल्लंघन किया और बैठक के बाद अध्यक्ष को फिर चार साल के कार्यकाल के लिए चुन लिया गया।