17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs ZIM: श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टी20 और वनडे टीम का ऐलान

SL vs ZIM: श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर 6 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और 14 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

2 min read
Google source verification
zimbabwe-announced.jpg

SL vs ZIM: श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। सफेद गेंद दौरे के लिए अनकैप्ड स्पिनर तापीवा मुफुदजा और तेज गेंदबाज फराज अकरम को वनडे टीम में जगह दी गई है। चोट के कारण दिसंबर में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर होने के बाद क्रेग एर्विन वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आ गए हैं, लेकिन सीन विलियम्स श्रीलंका में जगह बनाने के लिए समय पर पूरी तरह से ठीक होने में विफल रहे हैं।


बता दें कि 33 वर्षीय ऑफ स्पिनर मुफुद्ज़ा को घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में शामिल किया गया है। 72 लिस्ट ए गेम्स में उन्होंने 23.58 की औसत और 4.19 की इकोनॉमी रेट से 105 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट भी शामिल है। वहीं अकरम टी20 प्रारूप में जिम्बाब्वे के लिए खेलते हैं। इस बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।

जिम्बाब्वे का श्रीलंका दौरा

जिम्बाब्वे की टीम श्रीलंका में अपने सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 6 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी। दूसरा वनडे 8 और तीसरा वनडे 11 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 14, 16 और 18 जनवरी को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें : केपटाउन टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11 में होंगे बड़े बदलाव, इन 2 का पत्ता कटना तय

जिम्बाब्वे टी20 टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, तिनशे, क्लाइव मडांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग, आइस्ले, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

जिम्बाब्वे की वनडे टीम

क्रेग इर्विन (कप्तान), फराज खान, रयान बर्ल, जॉय लॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंग्वा, ताकुद्ज़वानाशे काइतानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, तापीवा मुफुद्जा, टोनी मुंयोंगा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नर्गावा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा।

यह भी पढ़ें : ससुर-दामाद में खटपट! शाहिद अफरीदी बोले- शाहीन को कप्तान बनाकर की गलती