बता दें कि युजवेंद्र चहल का वीडियो बागेश्वर धाम आधिकारिक एक्स (ट्वीटर) अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ रहे हैं। चहल इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते भी दिख रहे हैं। लगता है कि कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी की मन्नत पूरी होने के बाद युजवेंद्र चहल भी वर्ल्ड कप की टीम वापसी की मन्नत लेकर बागेश्वर धाम गए हैं।
‘बागेश्वर धाम आगर अच्छा महसूस हो रहा है’
वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल कह रहे हैं कि उन्हें बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह शास्त्री जी को काफी समय से जानते हैं। चहल ने कहा कि अब तक तो उन्हे टीवी पर देखा था, लेकिन अब अपने सामने देखकर बहुत ही आनंदित महसूस कर रहा हूं। वे सबका भला चाहते हैं और वह जिस तरह भक्तों को खुशियां दे रहे हैं, हमेशा ऐसे ही देते रहें।
वर्ल्ड कप में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! जानें किसका कटेगा पत्ता
चहल बोले- दोबारा आऊंगा
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात को लेकर कहा कि वह उनसे दोबारा मिलने आएंगे। बता दें कि हाल ही में केएल राहुल ने पत्नी अथिया शेट्टी के साथ वैली सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के दर्शन किए हैं। राहुल और अथिया की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।