scriptकुलदीप यादव की मुराद पूरी होने के बाद युजवेंद्र चहल भी वर्ल्‍ड कप खेलने की मन्नत लेकर पहुंचे बागेश्‍वर धाम | yuzvendra chahal meet with bageshwar dham dhirendra shastri after kuldeep yadav viral video | Patrika News
क्रिकेट

कुलदीप यादव की मुराद पूरी होने के बाद युजवेंद्र चहल भी वर्ल्‍ड कप खेलने की मन्नत लेकर पहुंचे बागेश्‍वर धाम

Yuzvendra Chahal Meet Dhirendra Shastri : कुलदीप यादव के बाद अब टीम इंडिया के स्‍टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्‍वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sep 03, 2023 / 10:41 am

lokesh verma

yuzvendra-chahal-meet-with-bageshwar-dham-dhirendra-shastri-after-kuldeep-yadav-viral-video.jpg

कुलदीप यादव की मुराद पूरी होने के बाद युजवेंद्र चहल भी वर्ल्‍ड कप खेलने की मन्नत लेकर पहुंचे बागेश्‍वर धाम।

Yuzvendra Chahal Meet Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के कथित चमत्कारों की वजह से उनके अनुयायियों के संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आम से लेकर खास तक हर कोई बागेश्‍वर धाम में जाकर मत्‍था टेक रहा है। देश के बड़े नेताओं और अभिनेताओं के बाद अब क्रिकेटरों के पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो गया है। कुलदीप यादव के बाद अब टीम इंडिया के स्‍टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी मन्‍नत लेकर बागेश्‍वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री से मिले हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि युजवेंद्र चहल का वीडियो बागेश्‍वर धाम आधिकारिक एक्‍स (ट्वीटर) अकाउंट से पोस्‍ट किया गया है। इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री युजवेंद्र चहल के साथ नजर आ रहे हैं। चहल इस दौरान धीरेंद्र शास्‍त्री की तारीफ करते भी दिख रहे हैं। लगता है कि कुलदीप यादव की टीम इंडिया में वापसी की मन्‍नत पूरी होने के बाद युजवेंद्र चहल भी वर्ल्‍ड कप की टीम वापसी की मन्‍नत लेकर बागेश्‍वर धाम गए हैं।

‘बागेश्‍वर धाम आगर अच्‍छा महसूस हो रहा है’

वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल कह रहे हैं कि उन्‍हें बागेश्‍वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह शास्त्री जी को काफी समय से जानते हैं। चहल ने कहा कि अब तक तो उन्‍हे टीवी पर देखा था, लेकिन अब अपने सामने देखकर बहुत ही आनंदित महसूस कर रहा हूं। वे सबका भला चाहते हैं और वह जिस तरह भक्तों को खुशियां दे रहे हैं, हमेशा ऐसे ही देते रहें।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! जानें किसका कटेगा पत्‍ता

https://twitter.com/bageshwardham/status/1697945573389734068?ref_src=twsrc%5Etfw

चहल बोले- दोबारा आऊंगा

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात को लेकर कहा कि वह उनसे दोबारा मिलने आएंगे। बता दें कि हाल ही में केएल राहुल ने पत्नी अथिया शेट्टी के साथ वैली सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के दर्शन किए हैं। राहुल और अथिया की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

यह भी पढ़ें

कोहली-भारत से प्‍यार करने वाली पाकिस्तानी गर्ल को चचा ने रोका तो मिला करारा जवाब

Hindi News/ Sports / Cricket News / कुलदीप यादव की मुराद पूरी होने के बाद युजवेंद्र चहल भी वर्ल्‍ड कप खेलने की मन्नत लेकर पहुंचे बागेश्‍वर धाम

ट्रेंडिंग वीडियो