scriptवर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने चहल, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब की पिटाई | Yuzi chahal Most Expensive Indian Bowler in World Cup History | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने चहल, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब की पिटाई

World Cup 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया का विजय रथ रूक गया। युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 88 रन दे दिए।

Jul 01, 2019 / 10:46 am

Kapil Tiwari

Yuzvendra Chahal

बर्मिंघम। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में भारतीय टीम को टूर्नामेंट की पहली हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड के हाथों भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप 2019 की पहली हार की वजह कहीं ना कहीं गेंदबाज ही रहे। खासकर स्पिनर्स ने खूब रन लुटाए। भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव काफी महंगी साबित हुई। युजी चहल ने तो इतने रन लुटा दिए कि उन्होंने 16 साल पुराना एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चहल की खूब पिटाई की। चहल ने 10 ओवर में 88 रन दे दिए और वो ऐसा करने वाले विश्व कप में पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

 

विश्व कप में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज

खिलाड़ीरनबनामस्थानसाल
1. युजवेंद्र चहल88इंग्लैंडबर्मिंघम2019
2. जवागल श्रीनाथ87ऑस्ट्रेलियाजोहान्सबर्ग2003
3. कसावन घावरी83इंग्लैंडलॉर्ड्स1975

वनडे और विश्व कप का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन कर गए चहल

दरअसल, युजवेंद्र चहल अब तक भारत की तरफ से विश्व कप में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं। अपने स्पेल में 88 रन देकर उन्होंने 16 साल पुराने जवागल श्रीनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 2003 विश्व कप में श्रीनाथ ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 रन दिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 8.80 की इकोनॉमी से रन दिए। चहल का ये प्रदर्शन विश्व कप इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन ही नहीं बल्कि वनडे करियर में भी ये प्रदर्शन उनका सबसे खराब बन गया है। इससे पहले उन्होंने वनडे में इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में मोहाली में खेले गए मैच में कुल 80 रन दिए थे। इस मैच में उन्हें एक सफलता मिली थी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन देकर उन्होंने अपना सबसे खराब प्रदर्शन कर डाला। इस मैच में चहल को कोई सफलता नहीं मिली।

 

भारत vs इंग्लैंड (विश्व कप 2019) बॉलिंग स्कोरकार्ड

खिलाड़ीओवररनविकेटइकॉनोमी
मोहम्मद शमी106956.90
जसप्रीत बुमराह104414.40
हार्दिक पांड्या106006.00
युजवेंद्र चहल108808.80
कुलदीप यादव107217.20

स्पिनर्स के अलावा तेज गेंदबाजों ने भी लुटाए खूब रन

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल के अलावा कुलदीप यादव भी काफी महंगे साबित हुए। कुलदीप ने भी 10 ओवर में 72 रन दे डाले। हालांकि कुलदीप ने 1 विकेट जरूर निकाला। स्पिनर्स के अलावा तेज गेंदबाजों ने भी रन लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सिर्फ बुमराह को छोड़कर हर गेंदबाज ने 50 से उपर रन दिए। मोहम्मद शमी ने भले ही 5 विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 10 ओवर में 69 रन दिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 10 ओवर में 60 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। सबसे किफायती गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 44 रन दिए और 1 विकेट लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने चहल, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो