कभी स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह सिक्स लगाने वाले युवराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘टेक अ बाओ स्टुअर्ट ब्रॉड, अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई, आप रेड बॉल के सबसे बेहतरीन और सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। आप सही मायने में एक लेजेंड हैं। आपका करियर और दृढ़ संकल्प अत्यंत प्रेरणादायक है। आने वाले जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं ब्रॉडी।’
स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के दूसरे सफल तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 600 से अधिक विकेट चटकाए हैं। लेकिन एक समय ब्रॉड के करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे थे, जिसकी वजह युवराज सिंह थे। दरअसल, युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ब्रॉड के एक ओवर में 6 सिक्स जड़े थे, जो उनके शुरुआती दौर में किसी सदमे से कम नहीं था।
इसको याद करते हुए ब्रॉड ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हां, वो वाकई बहुत मुश्किल दिन था। मैं तब 21 या 22 का था। मैंने बहुत कुछ सीखा। मैंने उस अनुभव के बाद अपना पूरा मानसिक रुटीन तैयार किया। मेरी प्री-बॉल जैसा कोई रुटीन नहीं था। मेरा विशेष रूप से कोई फोकस नहीं था और फिर मैंने अपना ‘वॉरियर मोड’ तैयार करना शुरू कर दिया, यह नाम मैंने उस अनुभव के बाद किया।’
ब्रॉड ने आगे कहा, ‘निश्चित रूप से मैं चाहता हूं कि ऐसा ना हुआ होता। लेकिन उन छह सिक्स ने मुझे प्रतिस्पर्धी बनने के लिए मजबूत किया, जो मैं आज हूं और मुझे काफी हद तक आगे बढ़ाया। आप स्पष्ट रूप से बड़े पैमाने पर उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं और जब आप बेन स्टोक्स जैसे किसी खिलाड़ी के करियर को देखते है, तो उन्होंने भी उस तरह का काम किया है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर वापसी करने की क्षमता है तो आप बुरे दिनों को पीछे छोड़ने में सक्षम होते हैं। क्रिकेट में पिछले 15, 16 सालों में अच्छे दिनों की तुलना में बहुत अधिक बुरे दिन रहे हैं। आपको उनसे निपटने में सक्षम होना पड़ता है ताकि आपके अच्छे दिन आ सकें।’