क्रिकेट

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- भारत नहीं…ये देश जीतेगा

Yuvraj Singh: आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया को जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन पूर्व स्‍टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने दावा किया है कि टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारत और ऑस्‍ट्रेलिया नहीं बनेंगे।

Dec 27, 2023 / 10:18 am

lokesh verma

Yuvraj Singh: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भविष्‍यवाणी शुरू हो गई है। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल 2024 के बाद जून 2024 में किया जाएगा। पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत और इस बार की वनडे वर्ल्ड कप विजेता ऑस्‍ट्रेलिया का फेवरेट माना जा रहा है। 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्‍य रहे युवराज सिंह ने आगामी टी20 विश्व कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। युवराज ने कहा है कि इस बार भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम ट्रॉफी नहीं उठाएंगी।

साउथ अफ्रीका को बताया सबसे बड़ा दावेदार

युवराज सिंह ने थम्‍सअप के शो के दौरान कहा कि मैं थोड़े दूसरे एंगल से सोचता हूं। मुझे लगता है कि कि आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 साउथ अफ्रीका की टीम जीतेगी। साउथ अफ्रीका ने अभी तक कोई सीमित ओवर का आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। मैंने अफ्रीकी टीम में हाल ही में वनडे वर्ल्‍ड कप में विकास देखा है। फिर पाकिस्तान भी है, जो बहुत खतरनाक है।

2022 के टी20 वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी साउथ अफ्रीका

बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम 6 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड के विरूद्ध 13 रन से हारकर सेमीफाइनल क्वालीफायर्स की रेस से बाहर हो गई थी। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में उसे इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें

केएल राहुल के 70 रन किसी शतक से कम नहीं, सुनील गावस्‍कर ने की जमकर तारीफ

Hindi News / Sports / Cricket News / युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- भारत नहीं…ये देश जीतेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.