बताया युवराज को कैसे बनाया बड़ा क्रिकेटर
दरअसल, जी स्विच यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में योगराज सिंह बेटे युवराज सिंह पर की मेहनत को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि युवी बड़ा क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी मां को गांव भेजा तो पत्नी को घर से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि अगर पत्नी युवी को साथ लेकर चली जाती तो वह दूसरी शादी करके एक और बेटा पैदा करते और उसे क्रिकेटर बनाते। वह दुनिया को दिखाना चाहते थे कि वह क्या हैं? इस दौरान कपिल देव पर भी उनका गुस्सा फूटा।
‘वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया तुझ पर थूकेगी’
उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि मैंने क्या किया, जिसको तुमने नीचे गिराया। आज पूरी दुनिया मेरे पैरों के नीचे हैं और सलाम करती है। वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था… किसी को कैंसर है तो किसी का घर टूटा तो कोई मर गया और किसी के बेटा ही नहीं है। आप समझ गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं? वो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव हैं। मैंने उससे कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया तुझ पर थूकेगी। आज युवराज के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास सिर्फ एक वर्ल्ड कप है। ‘उसने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह कर दी’
योगराज सिंह ने इस दौरान एमएस धोनी पर भी अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मैं धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा। उसे अपना चेहरा शीशे में देखना चाहिए। उसने मेरे मेरे बेटे के खिलाफ क्या किया, वह सब अब सामने आ रहा है। मैंने जीवन में दो काम नहीं किए। पहला, मैंने कभी बुरा करने वालों को माफ नहीं किया। दूसरा, मैंने कभी उन्हें गले नहीं लगाया, भले ही वे मेरे बच्चे ही क्यों न हों। उस आदमी ने मेरे बेटे की जिंदगी तबाह कर दी। युवराज 4-5 साल और खेल सकता था।