विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मिले 28 करोड़ रुपए, रोहित शर्मा ICC के ‘गोल्डन बैट’ से सम्मानित
ब्रिटिश मूल की हैं हेजल कीच
दरअसल, हेजल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें युवराज सिंह काफी उदास और हेजल काफी खुश नजर आ रही हैं। युवराज सिंह थोड़े खफा इसलिए हैं क्योंकि जिस नियम के तहत इंग्लैंड विनर बना है वो किसी के गले नहीं उतर रहा है। एक तरफ हेजल ने इंग्लैंड की जीत की खुशी मनाई तो वहीं युवराज सिंह न्यूजीलैंड की हार पर उदास नजर आए। युवराज सिंह का मानना है कि इंग्लैंड के मुकाबले न्यूजीलैंड खिताब जीतने की असली हकदार थी। दरअसल, युवराज सिंह उस नियम से नाखुश नजर आए, जिसके तहत इंग्लैंड को विश्व चैंपियन घोषित किया गया।
आईसीसी के नियम से नाखुश नजर आए युवराज सिंह
आपको बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का फाइनल मैच दो बार टाई हुआ। सबसे पहले टाई की स्थिति में सुपर ओवर हुआ, लेकिन सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच का रिजल्ट आईसीसी के एक नए नियम के तहत निकला। दरअसल, नियम ये था कि जिस टीम ने मैच के दौरान सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाई है वो टीम विजेता होगी।
युवी ने दी हेजल को बधाई
आईसीसी के इस नियम को लेकर ही युवराज और हेजल के बीच ठन गई है, जो कि उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में ऩजर आया है। इंग्लैंड की जीत पर युवराज ने हेजल को बधाई जरूर दी, लेकिन आईसीसी के नियम पर असहमती जताई। युवी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”मैं इस नियम से सहमत नहीं हूं! लेकिन अंत में वर्ल्ड कप जीतने के लिए हेज़ल कीच और इंग्लैंड को बहुत-बहुत बधाई !!! दिल तो कीवीज ने जीत लिया, उन्हें इसके लिए संयुक्त रूप से बधाई।”