यो यो टेस्ट के बहाने बाहर होने का छलका दर्द
सौरव गांगुली को बधाई देते हुए युवराज सिंह का अपना दर्द भी छलक आया। उन्होंने गांगुली को बधाई देते हुए कहा किक काश आप उस वक्त होते, जब यो यो टेस्ट चरम पर था। बता दें कि कुछ दिन पहले भी युवराज सिंह ने कहा था कि जब यो यो टेस्ट पास न करने के नाम पर टीम से बाहर किया गया था, तब वह पूरी तरह फिट थे और उन्होंने यो यो टेस्ट क्लियर कर लिया था। युवराज को लगता है कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने के लिए यो यो टेस्ट को बहाने की तरह इस्तेमाल किया गया था। यह लाया ही इसलिए गया था, ताकि उन्हें टीम से बाहर किया जा सके।
युवराज सिंह ने सौरव गांगुली को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि इंसान जितना महान होता है, उसका सफर भी उतना ही महान होता है। भारतीय कप्तान से लेकर बीसीसीआई बॉस तक, यह समझने वाली बात है कि एक खिलाड़ी क्रिकेट प्रशासन के शीर्ष तक पहुंच सकता है। और ऐसे में अब सिर्फ और सिर्फ खिलाड़ियों के हितों की बात होगी। काश, आप उस समय अध्यक्ष रहे होते, जब यो यो टेस्ट की मांग की गई थी। शुभकामनाएं दादा।
दादा ने भी दिया अपने अंदाज में जवाब
युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद दादा ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया। सौरव गांगुली ने युवराज सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा- शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। आपने हमें विश्व कप जिताया है। अब खेल के लिए कुछ बेहतर करने का समय आ गया है। आप मेरे सुपरस्टार हैं। भगवान आपका भला करे।
युवराज के खाते में हैं दो-दो विश्व कप
बता दें कि युवराज सिंह उस भारतीय टीम के सदस्य थे, जिसने 2007 का टी-20 और 2011 का 50 ओवर विश्व कप जीता था। इन दोनों विश्व कपों में युवराज सिंह की अहम भूमिका रही थी। 37 साल के युवराज ने इसी साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।