क्रिकेट

डेविड वॉर्नर विदाई टेस्ट से पहले हुए भावुक, बचपन के दोस्त ख्वाजा बोले- थोड़ा भी नहीं बदला

David Warner: डेविड वार्नर बुधवार को एससीजी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच से पहले जब वॉर्नर मीडिया के सामने आए तो भावुक दिखे। इस पर उनके बचपन के दोस्त और सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा का रिएक्शन भी सामने आया।

Jan 02, 2024 / 08:40 am

lokesh verma

David Warner: डेविड वार्नर बुधवार को एससीजी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इस मैच से पहले जब वॉर्नर मीडिया के सामने आए तो भावुक दिखे। इस पर उनके बचपन के दोस्त और सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा का रिएक्शन भी सामने आया। फॉक्स क्रिकेट से ख्वाजा ने कहा कि यह काफी खास और इमोशनल है। मैंने कभी उन्हें ऐसे नहीं देखा है। आपको वॉर्नर का यह पक्ष बहुत कम देखने को मिलेगा। जाहिर है जब वह खेल रहा होता है तो आपको उसका वह पक्ष नहीं दिखाता है। वह कभी हार न मानने वाला व्यक्ति है।

ख्वाजा ने यह भी बताया कि वॉर्नर को अपना टेस्ट और वनडे करियर खत्म करने पर कैसा महसूस हो रहा है। ख्वाजा ने कहा कि एक साथ खेलना और इतने लंबे समय तक साथ रहना बेहद खास है। अब उस यात्रा का एक हिस्सा समाप्त हो रहा है।

थोड़े भी नहीं बदले वॉर्नर: ख्‍वाजा

ख्वाजा ने वॉर्नर के साथ अपने सफर को याद करते हुए कहा कि वह एक क्रिकेट खेलने वाला बच्चा था, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का सपना देखता था और उनका मानना है कि वह अपने बचपन के दिनों से थोड़ा भी नहीं बदला है।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक

2011 में अपने डेब्यू के बाद से 111 टेस्ट मैचों में वॉर्नर ने 44.6 की औसत से 8,695 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं, जो कम समय में विपक्षी टीम से खेल छीनने में सक्षम साबित हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / डेविड वॉर्नर विदाई टेस्ट से पहले हुए भावुक, बचपन के दोस्त ख्वाजा बोले- थोड़ा भी नहीं बदला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.