यशस्वी जयसवाल को मिल सकता है वनडे डेब्यू का मौका
इस टीम में भारतीय खब्बू सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का चुना जाना लगभग तय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिका उनके बैकअप ओपनर के रूप में टीम में चुना जा सकता है। जयसवाल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। उनके जोरदार फ़ॉर्म को देखते हुए यह साफ है कि जायसवाल तीनों फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी उनका वनडे डेब्यू होना बाक़ी है। जयसवाल को अबतक वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है, ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं।जयसवाल के फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट जता सकता है भरोसा
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वनडे के नियमित ओपनर हैं और आगे आने वाले दोनों सीरीज़ में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट जयसवाल के फॉर्म को देखते हुए उनपर भरोसा जताती है तो गिल को प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जा सकता है। जायसवाल लेफ्ट हैंड बल्लेबाज है और टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना किसी भी टीम को एक अच्छा संतुलन देता है।जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार
जायसवाल ने भारत के घरेलू लिस्ट ए मैचों में 54 की औसत और 86.19 के स्ट्राइक रेट से 32 पारियों में 1511 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 1400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के बाद एक कैलेंडर ईयर में 1400 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। जायसवाल ने इस साल 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 54.74 के बेहतरीन औसत से 1478 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।ये खिलाड़ी भी सलामी बल्लेबाज़ी के दावेदार
जायसवाल के अलावा सलामी बल्लेबाज़ी के अन्य दावेदार ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन और रजत पाटीदार हैं, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए किसी ना किसी वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज़ी की है। वहीं संजू सैमसन की टी20 फॉर्म को देखते हुए टीम उन्हें भी सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमा सकती है। चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
स्पिनर – वरूण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी
बल्लेबाज – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
स्पिनर – वरूण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी