इस दौरान टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 50 गेंद पर 71 रन बनाए। यह भारत की ओर से चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। उन्होंने 28 गेंद में ऐसा किया था।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)
28 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
32 वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008
यह यशस्वी का टेस्ट में छठा अर्धशतक रहा। भारत ने 10 ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए हैं। टीम का एकमात्र विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में आउट हुआ है। रोहित 11 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अंपायर कैटलबॉरो ने एल्बीडब्ल्यू का गलत फैसला दिया था। रिव्यू में रोहित नॉटआउट हुए थे। इससे रोहित का लय टूटा और अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए।
इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समाप्त हो गई है। आज बांग्लादेश की टीम ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने बेहतरीन शतक लगाया और 107 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद सिराज, अश्विन, और आकाशदीप ने दो – दो विकेट लिए।