बता दें कि यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें खिलाड़ी हैं और विदेशी धरती पर टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल का परिवार मुंबई में पहले 2 कमरों वाले किराए के एक फ्लैट में 2 साल से रह रहा था। अब उनका परिवार मुंबई में 5 कमरों यानी 5 बीएचके फ्लैट में शिफ्ट हो गया है।
पूरा हुआ यशस्वी का सपना
नए फ्लैट को लेकर भाई तेजस्वी ने बताया कि यशस्वी वेस्टइंडीज में खेलते हुए लगातार नए घर की शिफ्टिंग को लेकर जानकारी ले रहा था। भाई ने बताया कि यशस्वी का सबसे बड़ा सपना था कि उनका परिवार भी अपने घर में रहे। यशस्वी पुराने घर से ऊब चुका था। मुंबई में अपना घर होना बहुत बड़ी बात है।
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव, रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
आईपीएल के प्रदर्शन कराई टीम इंडिया में एंट्री
बता दें कि यशस्वी जायसवाल की टीम राजस्थान रॉयल्स भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण में ही हारकर बाहर हो गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने का काम किया। उस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी शामिल किया गया। उम्मीद की जा रही है कि वह भारत के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे।