scriptयशस्वी जायसवाल ने परिवार को गिफ्ट किया 5 BHK फ्लैट, भाई बोला- ये उसका सबसे बड़ा सपना था | yashasvi jaiswal family shifts to new 5 bhk flat in mumbai india vs west indies test series | Patrika News
क्रिकेट

यशस्वी जायसवाल ने परिवार को गिफ्ट किया 5 BHK फ्लैट, भाई बोला- ये उसका सबसे बड़ा सपना था

Yashasvi Jaiswal Family : भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से धूल चटाकर शानदार जीत दर्ज की है। यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर सभी को अपना मुरीद बना लिया है। यशस्वी ने अपनी इस खुशी को परिवार संग बांटने के लिए मुंबई में नया घर गिफ्ट किया है।

Jul 15, 2023 / 02:49 pm

lokesh verma

yashasvi-jaiswal-family-shifts-to-new-5-bhk-flat-in-mumbai-india-vs-west-indies-test-series.jpg

यशस्वी जायसवाल ने परिवार को गिफ्ट किया 5 BHK फ्लैट, भाई बोला- ये उसका सबसे बड़ा सपना था।

Yashasvi Jaiswal Family : भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से धूल चटाकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतकीय पारी खेलकर सभी को अपना मुरीद बना लिया है। डोमिनिका टेस्ट में यशस्वी ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से 171 रनों की पारी खेली है। इस जबरदस्‍त पारी के लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। यशस्वी ने अपनी इस खुशी को परिवार संग बांटने के लिए मुंबई में नया घर गिफ्ट किया है।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें खिलाड़ी हैं और विदेशी धरती पर टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं। इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जायसवाल का परिवार मुंबई में पहले 2 कमरों वाले किराए के एक फ्लैट में 2 साल से रह रहा था। अब उनका परिवार मुंबई में 5 कमरों यानी 5 बीएचके फ्लैट में शिफ्ट हो गया है।

पूरा हुआ यशस्‍वी का सपना

नए फ्लैट को लेकर भाई तेजस्वी ने बताया कि यशस्वी वेस्टइंडीज में खेलते हुए लगातार नए घर की शिफ्टिंग को लेकर जानकारी ले रहा था। भाई ने बताया कि यशस्वी का सबसे बड़ा सपना था कि उनका परिवार भी अपने घर में रहे। यशस्वी पुराने घर से ऊब चुका था। मुंबई में अपना घर होना बहुत बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव, रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट



आईपीएल के प्रदर्शन कराई टीम इंडिया में एंट्री

बता दें कि यशस्वी जायसवाल की टीम राजस्थान रॉयल्स भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण में ही हारकर बाहर हो गई थी, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने का काम किया। उस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी शामिल किया गया। उम्‍मीद की जा रही है कि वह भारत के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे।

यह भी पढ़ें

भारत की WTC की प्वाइंट्स टेबल में धमाकेदार एंट्री, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर बना नंबर-1

Hindi News / Sports / Cricket News / यशस्वी जायसवाल ने परिवार को गिफ्ट किया 5 BHK फ्लैट, भाई बोला- ये उसका सबसे बड़ा सपना था

ट्रेंडिंग वीडियो