क्रिकेट

यशस्वी जायसवाल बोले- मजा आ गया… जेम्स एंडरसन को लगातार 6,6,6 जड़कर दिया ये बड़ा बयान

Yashasvi Jaiswal on James Anderson: जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाने को लेकर यशस्‍वी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि मुझे लगा कि अगर वह वहां गेंदबाजी करेंगे तो मुझे अपने शॉट्स खेलने होंगे। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा था और मैंने वास्तव में इसका मजा लिया।

Feb 19, 2024 / 04:22 pm

lokesh verma

,,

Yashasvi Jaiswal on James Anderson: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत ने 434 रन एतिहासिक जीत दर्ज की है। इस मैच में नाबाद 214 रन की विस्‍फोटक पारी खेलने वाले खब्‍बू सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी रोमांचक पारी के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार तीन छक्के भी जड़े। इसे लेकर यशस्‍वी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। जायसवाल ने कहा कि मुझे लगा कि अगर वह वहां गेंदबाजी करेंगे तो मुझे अपने शॉट्स खेलने होंगे। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहा था और मैंने वास्तव में इसका मजा लिया।

राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन चोटिल होने के कारण 104 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद जायसवाल ने चाथे दिन क्रीज पर उतरकर खूब धमाल मचाया और कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले। उन्‍होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 12 छक्‍कों की मदद से नाबाद 214 रन की शानदार पारी खेली और एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्कों के वसीम अकरम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। अगर रोहित शर्मा पारी घोषित करने में जल्‍दबाजी न करते तो ये रिकॉर्ड भी उनके नाम होता।

‘मैंने वास्तव में इसका पूरा मजा लिया’

यशस्‍वी जायसवाल ने जेम्‍स एंडरसन की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्‍के लगाने को लेकर ब्रॉडकास्टर्स जियो सिनेमा से कहा कि उन्‍हें लगता है कि वह वास्तव में अच्छी फॉर्म में थे। उन्‍हें लगा कि अगर वह वहां गेंदबाजी करेंगे तो मुझे अपने शॉट्स खेलने होंगे। वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहा था और मैंने वास्तव में इसका पूरा मजा लिया।

यह भी पढ़ें

यशस्वी बने WTC 2023-25 के नंबर-1 बल्लेबाज, तमाम दिग्गजों को पछाड़ा



डब्‍ल्‍यूटीसी 2023-25 में बनाए सबसे ज्‍यादा रन

बता दें कि यशस्‍वी जायसवाल ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में सात टेस्ट मैचों में 71.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं। डब्‍ल्‍यूटीसी के अपने पहले सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने किसको समर्पित किया अपना प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

Hindi News / Sports / Cricket News / यशस्वी जायसवाल बोले- मजा आ गया… जेम्स एंडरसन को लगातार 6,6,6 जड़कर दिया ये बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.