दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपना पॉडकास्ट शुरू करने जा रहा है। इसके पहले एपिसोड में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ फैंस से रूबरू होंगे। यानी कि ये दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के पॉडकास्ट में डेब्यू करने जा रहे हैं।
ऋतुराज-यशस्वी का डेब्यू होगा
बीसीसीआई के वीडियो में यशस्वी और ऋतुराज बिल्कुल जुदा अंदाज में दिख रहे हैं। वीडियो में ऋतुराज कह रहे हैं कि सुन यशस्वी… हम दोनों टीम में नए हैं। हमारे लिए नजारा भी नया है और नई-नई चीज है… बीसीसीआई पॉडकास्ट आने वाला है। चल करते हैं? और अपन दोनों का फर्स्ट एपिसोड…रॉक करेंगे।
यह भी पढ़ें
वनडे क्रिकेट होगा खत्म! ICC की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
इंटर स्क्वॉड मैच में भी रोहित शर्मा के साथ की थी ओपनिंग
माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट से यशस्वी और ऋतुराज दोनों डेब्यू कर सकते हैं। टीम की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है कि पहले यशस्वी को डेब्यू का मौका मिलेगा। वह इंटर स्क्वॉड मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतरे थे। ऐसे में उम्मीद है कि डोमिनिका टेस्ट में भी वही कप्तान के साथ पारी की शुरुआत करें।
यह भी पढ़ें