इसलिए आखिरी टेस्ट में जीत जरूरी
न्यजूलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। अगर भारत को नंबर वन बने रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है तो न्यूजीलैंड से आखिरी टेस्ट जीतना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो भारत नंबर-2 पर पहुंच जाएगा। मुंबई टेस्ट हारने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 58.33 रह जाएगा
बेंगलुरु और पुणे टेस्ट गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत के 13 मैचों में 62.82 प्रतिशत अंक है, अगर टीम इंडिया मुंबई में भी हार जाती है तो उसके 58.33 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगेगा।