क्रिकेट

WTC Points Table updated, भारत को बंपर फायदा, बांग्लादेश 7वें स्थान पर लुढ़का

भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर जीत से 12 अंक अर्जित किए। अब भारत कुल 11 मैचों में 8 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ 74.24 पीसीटी लेकर शीर्ष पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 04:44 pm

satyabrat tripathi

WTC 2025 points table after ind vs ban: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीतकर WTC 2023-2025 तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश से करीब ढाई दिन प्रभावित कानपुर टेस्ट मैच में भारत ने आक्रमक रूख अपनाया और मेहमान बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत हासिल की। 
भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर जीत से 12 अंक अर्जित किए। अब भारत कुल 11 मैचों में 8 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ के साथ 74.24 पीसीटी लेकर शीर्ष पर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया कुल 12 मैचों में 8 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ 62.5 पीसीटी लेकर दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका 9 मैचों में 5 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के साथ 55.56 पीसीटी लेकर तीसरे स्थान पर हैं। 
वहीं, भारत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हारने वाली बांग्लादेश की टीम को WTC तालिका में नुकसान उठाना पड़ा है। बांग्लादेश 8 मैच में 3 जीत, 5 हार के साथ 34.38 पीसीटी लेकर तालिका में 7वें स्थान पर लुढ़क गई है। 
यह भी पढ़ेंः वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में रचा इतिहास, तोड़ा मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Points Table updated, भारत को बंपर फायदा, बांग्लादेश 7वें स्थान पर लुढ़का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.