जीत से आगाज के बावजूद 1-3 से गंवा दी सीरीज
पिछले 45 दिनों में क्रिकेट फैंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि भारत इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल हो जाएगा। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने इस टेस्ट सीरीज का पर्थ में खेला गया मुकाबला बड़े अंतर से जीतकर शानदार आगाज किया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने कमान संभाली और भारतीय टीम हर विभाग में कमजोर साबित हुई। हालांकि रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट नहीं खेले। इस तरह BGT 1-3 से हारने के बाद भारत का WTC का ये चक्र समाप्त हो गया है। अब टीम इंडिया गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीजन का आगाज करेगी।
WTC 2025 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया भारत
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन में कुल 19 टेस्ट मैच खेले और 9 जीत, 8 हार और 2 ड्रॉ के साथ वह केवल 50 प्रतिशत अंक ही हासिल कर सका। इस तरह भारत पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे पायदान पर रहा। दुर्भाग्य से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के कारण भारत WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। यह भी पढ़ें