क्रिकेट

WTC फाइनल मैच ड्रॉ या टाई होने पर संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा: ICC

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। क्रिकेट की विश्व संस्था ने साथ ही बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा जाएगा।

May 28, 2021 / 01:29 pm

भूप सिंह

 

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने होने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का नतीजा अगर ड्रॉ या टाई रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। क्रिकेट की विश्व संस्था ने साथ ही बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें— क्रिकेट का जुनून: उम्र मात्र 2 साल, लगाता है विराट कोहली की तरह तगड़े शॉट, देखें वीडियो

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा,‘भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ या टाई रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। इसके अलावा 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।’ आईसीसी ने बताया कि रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब मैच में समय खराब होगा या नतीजे नहीं आ पाएंगे।

यह भी पढ़ें— न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली बोले- भारत ने टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखा है…

बयान में कहा, ‘मैच पूरे पांच दिन कराया जाए सके इसलिए रिजर्व डे रखा जाएगा। पांच दिन के पूरे खेल के भीतर अगर सकारात्मक नतीजे नहीं आए तो अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसे में मैच को ड्रॉ करार दिया जाएगा।’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथम्पटन में खेला जाएगा। इस मैच में ग्रेड-1 ड्यूक्स क्रिकेट गेंद का इस्तेमाल होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC फाइनल मैच ड्रॉ या टाई होने पर संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा: ICC

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.