क्रिकेट

WTC Final 2025: सिडनी में सिर्फ टीम इंडिया नहीं हारी, इस टीम का भी टूट गया सपना, भारत के साथ हो गई WTC फाइनल से बाहर

WTC Final 2025: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के हारने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दोनों टीमें तय हो गईं। भारत के अलावा एक और टीम का सपना टूट गया।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 06:18 pm

Vivek Kumar Singh

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले के लिए जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम के तो फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें तो खत्म हुईं ही, साथ ही श्रीलंका का भी सपना टूट गया।

श्रीलंका का भी टूट गया सपना

2019 में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त मिली थी तो 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। इस बार ऑस्ट्रेलिया फिर से फाइनल में पहुंच गई है और सामने साउथ अफ्रीकी की टीम है, जो पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। साउथ अफ्रीका के 11 मैचों में 66.67 जीत प्रतिशत हैं और उन्होंने 7 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 63.73 है और वे अब तक इस साइकल में 11 मैच जीत चुके हैं। भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है और उनका जीत प्रतिशत 50 प्रतिशत रह गया है तो न्यूजीलैंड चौथे और श्रीलंका पांचवे स्थान पर है।
हालांकि भले ही श्रीलंका पांचवें स्थान पर फिलहाल है लेकिन अगर भारतीय टीम सिडनी में जीत दर्ज कर लेती तो उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहतीं। हालांकि भारत के हारते ही श्रीलंका के भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। श्रीलंका ने इस साइकल में 11 मैच खेले हैं और 5 मैच जीते हैं। अगर वे ऑस्ट्रेलिया को घर पर खेले जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा देते तो श्रीलंका का जीत प्रतिशत भारत और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाता और फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल श्रीलंका खेल रही होती।

2023-25 में किसने कितने मैच जीते

फिलहाल इस साइकल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने 22 में से सिर्फ 11 मैच जीते हैं और 10 गंवा दिए हैं। ऐसे में उनका जीत प्रतिशत सिर्फ 43.18 रहा। इस साइकल में वेस्टइंडीज से सिर्फ 2 मैच जीते तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के नाम 4 जीत दर्ज हुए। श्रीलंका ने 5 तो न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दूसरे मैच के परिणाम को छोड़कर) ने 7-7 मैच जीते हैं। भारत ने 9 मैच जीते तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 11-11 मैच अपने नाम किए हैं। हालांकि जीत प्रतिशत के मामले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सबसे आगे रहीं, इसलिए वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी।
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर पर भड़के सुनील गावस्कर, 2-3 महीने में सुधर जाने की दे डाली चेतावनी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Final 2025: सिडनी में सिर्फ टीम इंडिया नहीं हारी, इस टीम का भी टूट गया सपना, भारत के साथ हो गई WTC फाइनल से बाहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.