बता दें कि आरसीबी के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करने के चलते विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी को देखते हुए पहले बैच के साथ रवाना होंगे। उनके साथ मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और अक्षर पटेल भी आज ही रवाना हो जाएंगे। बीसीसीआई के सूत्र के अनुसार, टीम इंडिया 2 या 3 बैच में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
चोटिल जयदेव भी पहले बैच के साथ होंगे इंग्लैंड रवाना
आईपीएल के इस सीजन में नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड होने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी पहले बैच के साथ ही इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि उनादकट अभी तक पूरी तरह चोट से नहीं उबर सके हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लंदन में उनकी फिटनेस पर नजर रखेगी और उसी के बाद उनादकट को टीम में शामिल करने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
WTC के फाइनल से पहले फिट हुआ ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज
अगले हफ्ते तक फिट हो जाएंगे उनादकट
बीसीसीआई की ओर से दिए बयान में बतया गया है कि उनादकट टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं। वह जल्द ही अपने रिहैब को पूरा कर लेंगे। हालांकि अभी उन्हें डब्ल्यूटीसी के लिए फिट होना है। उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि उनादकट अगले हफ्ते तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें