रोहित शर्मा ने आईसीसी के कार्यक्रम आफ्टरनून विद टेस्ट लीजेंड्स के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड में परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण रहती हैं। जब आप उन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते हो तभी आप सफल हो सकते हैं। पैट कमिंस, रॉस टेलर और इयान बेल के साथ रोहित शर्मा ने अपने निजी अनुभव साझा किए।
यहां क्रीज पर टिकना बेहद मुश्किल
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे थे। उस दौरे को याद करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि आप यहां कभी भी क्रीज पर जम नहीं पाते और मौसम भी बदलता रहता है। इसलिए लंबे समय तक ध्यान लगाकर रखना होता है और तभी आपको पता चलता है कि अब गेंदबाजों को धुनने का वक्त आ गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि क्रीज पर जाकर समझें कि आपकी मजबूती क्या है?
यह भी पढ़ें
WTC के फाइनल से पहले जोश हेजलवुड चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर
फॉर्मेट बदलना चैलेंजिंग
उन्होंने आगे कहा कि वह सफल खिलाड़ियों को फॉलो करने का प्रयास नहीं करेंगे। हालांकि उनके पैटर्न को जानना अच्छा रहेगा। रोहित ने कहा कि फॉर्मेट बदलना चैलेंजिंग फैक्टर है। आप कई फॉर्मेट में खेलते हो। इसलिए मानसिक रूप से खुद को बदलना चाहिए और इसके साथ ही अपनी तकनीक को भी बदलना चाहिए।
यह भी पढ़ें