इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। फ़िलहाल भारत की इस स्थिति के बारे में शायद न्यूज़ीलैंड के फैंस तक ने नहीं सोचा होगा। न्यूज़ीलैंड ख़ुद श्रीलंका से हार कर आई थी लेकिन उन्होंने भारत को ऐसी कड़वी याद दी जिसे भारतीय टीम और भारतीय फैंस भुला नहीं पाएंगे। इस सीरीज हार ने टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह को बेहद कठिन बना दिया है। टीम इंडिया सीरीज से पहले 72 जीत प्रतिशित के साथ पहले स्थान पर थी और अब 58.33 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
सिर्फ 1 रास्ता, जिससे मिलेगा फाइनल का टिकट
टीम इंडिया को अब सिर्फ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती में आयोजित होंगे। इस हालिया प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से हराना किसी सपने जैसा लगता है। ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ साउथ अफ्रीका के खराब प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। न्यूजीलैंड को 3 मैचों की सीरीज इंग्लैंड के साथ अपने घर पर खेलना है और अगर वे 3-0 से अंग्रेजों का हरा देते हैं, तो कीवी टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। हालांकि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से जीत दर्ज कर ले तो फिर किसी भी टीम कि उम्मीद नहीं बचेगी।