नए समीकरण के अनुसार भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का लगातार तीसरा फाइनल खेल सकती है। टीम इंडिया के पास गाबा टेस्ट के बाद 2 मैच बचते हैं। गाबा टेस्ट को ड्रॉ मानकर चलें तो अगले 2 में से टीम इंडिया को एक मैच जीतना होगा। हालांकि सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि श्रीलंका का भी टीम इंडिया को साथ चाहिए। श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा देती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।
श्रीलंका के भी फाइनल की उम्मीद
इस बीच अगर साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार जाती है तो श्रीलंका भी भारत के साथ फाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे में अभी आधिकारिक तौर पर 4 टीमें फाइनल की रेस में बची हुई हैं। संभावना ये है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के पास 2-2 टेस्ट मैच बचे हुए। टीम इंडिया के पास 3 मैच बचे हैं तो ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट के बाद 5 मैच और खेलने हैं।